मणिपुर में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में 5 बंकर और 2 बैरक किए नष्ट

Manipur Violence
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा पर काबू पाने के लिए लगातार चल रहे ऑपरेशन में मणिपुर पुलिस का कहना है कि पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन के दौरान कांगपोकपी जिले के ऐगेजांग और लोइचिंग के बीच के सुरक्षाबलों ने 5 बंकर, 2 बैरक और 1 वॉशरूम नष्ट किए हैं।
पुलिस के अनुसार, इन ठिकानों से इंसास राइफल और 12 बोर की बंदूक का एक-एक खाली केस, 7.62 एसएलआर के 11 खाली केस, कनवर्टर के साथ सौर प्लेट, 28 कंबल, 8 मच्छरदानी, 1 चारपाई, 1 जोड़ी जूता, 6 टी-शर्ट, और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
मणिपुर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जिसके चलते सोमवार को लोगों ने कर्फ्यू आदेशों का उल्लंघन किया, इंफाल पश्चिम जिले में कई सरकारी दफ्तरों के दरवाजों पर लगे ताले तोड़े गए और लोगों ने जिरीबाम में हुई 3 महिलाओं और 3 बच्चों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। राज्य सरकार ने सोमवार को राज्य के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा का निलंबन बुधवार तक बढ़ा दिया है।
अमित शाह की बैठक
मणिपुर के हालात देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक अहम बैठक की। जिसमें मणिपुर हिंसा को शांत करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए गए। बैठक में गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों के अलावा खुफिया विभाग के आला अधिकारी और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी भी मौजूद रहे। यह बैठक तत्काल रूप से की गई थी, इसके के चलते अमित शाह की झारखंड चुनाव रैलियां रद्द कर दी गईं थी।
NPP ने मणिपुर हिंसा का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी मणिपुर में शांती बनेने और समस्या का समाधान करने में पूर्ण रूप से असफल हुई है। NPP ने बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लिया है।
यह भई पढ़ें : Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप