Mahoba News : उधारी पर ब्याज न देने पर दोस्तों ने पीटकर किया बेहाल

Mahoba News
Mahoba News : महोबा में शराब पार्टी के लिए उधारी के रूपए का ब्याज नहीं देने पर युवक को उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से पीटकर किया बेदम। मारपीट का मामला सीसीटीवी में हुआ कैद। पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती।
युवक ने उधारी के रूपए का ब्याज नहीं दिया तो उसके ही दोस्तों ने लाठी डंडों और लोहे की रोड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर डाला। युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। घायल को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच और कार्रयवाई कर रही है।
नहीं दिया ब्याज
दरअसल, महोबा शहर के रामकथा मार्ग निवासी अनवर सौदागर के 21 वर्षीय पुत्र जुनैद सौदागर की हमीरपुर चुंगी स्थित कांशीराम कालौनी निवासी रिजवान से पुरानी मित्रता थी। एक समय पर दोनों इतने जिगरी दोस्त थे कि एक साथ खाना पीना और रहना उनके दिनचर्या में शामिल था। मगर उनके बीच उधार और शराब विवाद का कारण बन गई। जुनैद ने बताया कि रिजवान किराने की दुकान चलाता है। जहां सामान लेने पर उसके ऊपर 2000 रुपए उधारी हो गई थी। इन्हीं उधार के रुपए को लेने के लिए रिजवान आए दिन जुनैद को फोन पर धमकाता और पैसे देने के लिए दबाव डालता था।
जब जुनैद उधारी के दो हजार रुपए लेकर रिजवान के घर हमीरपुर चुंगी स्थित कांशीराम कालोनी पहुंचा तो वहां रिजवान अपने अन्य साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। रुपए देने के बाद जुनैद अपने घर जाने लगा तो रिजवान ने 1 हजार रुपए बतौर ब्याज शराब पार्टी के लिए जुनैद सौदागर से मांगे। उसने रुपए देने से मना किया तो विवाद हो गया। जिसके चलते रिजवान ने जुनैद के साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
कार्रवाई की मांग
आरोपी आकिब सौदागर, मुजम्मिल, कृष्ण यादव शाहेबेआलम, सुनील सिंह राना और दो अन्य अज्ञात लोहे की रोड और लाठी डंडों से हमला करने लगे। उसे बेरहमी से कॉलोनी में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने उसने अपने दोस्त रिजवान उक्त सभी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : Amethi News : पुलिस ने नहीं की पीड़ित की सहायता, तो लोगों ने शव को लेकर कोतवाली को घेरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप