माही के विनिंग छक्के वाली सीट का होगा ऑक्शन, पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकटों की बुकिंग हो रही है. बुकिंग साइट खुलने के कुछ ही मिनटों में भारत के मुकाबलों के टिकट बिक जा रहे हैं. इस बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए स्पेशल टिकट बेचने का फैसला किया है।
इसमें उन दो सीटों के लिए टिकट नीलाम की जाएगी, जहां साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तान एमएस धोनी ने विजयी छक्का लगाया था. एमसीए अध्यक्ष ने बताया कि उन दो विशेष सीटों का नाम स्थाई तौर पर धोनी के नाम पर रखा जाएगा।
उसे एमएस धोनी सीट के नाम से जाना जाएगा. एमसीए अध्यक्ष ने कहा कि हम उन सीटों को प्रीमियम पर बेचेंगे. इन सीटों की नीलामी 10 दिन में होगी