Maharashtra : ‘दस साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, आतंकवादी पाकिस्तान से…’, धुले में बोले अमित शाह  

Share

Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 तारीख को वोटिंग होगी। 23 को मतगणना होगी। इसी कड़ी में अमित शाह ने घुले में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दस साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, दस साल तक आतंकवादी पाकिस्तान से आते रहे, बम धमाके करते रहे,

‘अघाड़ी वाले झूठे वादे करते हैं’

अमित शाह ने कहा कि 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि ये सारे अघाड़ी वाले झूठे वादे करते हैं, अभी अभी कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे साहब ने कहा कि आप लोग वादा ऐसा करो जो पूरा कर पाओ, क्योंकि कर्नाटक में, तेलंगाना में हिमाचल में जो इनकी सरकार बनी उसमें अपने वादे पूरे नहीं किए. ये झूठ बोलने वाले लोग हैं।

राम मंदिर का किया जिक्र

अमित शाह ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी का वादा पत्थर पर लकीर है, हमने कहा था हम राम मंदिर जन्मभूमि पर मंदिर बनाएंगे. ये कांग्रेस पार्टी ने 70-70 साल तक उसे भटकाकर रखा. मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने राम मंदिर का केस भी जीता, नींव भी रखी, निर्माण भी किया, और जयश्री राम कहकर प्राण प्रतिष्ठा भी की।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उरी और पुलवामा में हमला किया, 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया नरेंद्र मोदी जी ने किया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है. मोदी जी ने देश को समृद्ध किया है, ये मनमोहन सिंह जी हमारे अर्थतंत्र को 11वें स्थान पर छोड़कर गए थे, दुनिया में 11वें नंबर पर छोड़ा था. मोदी जी ने दस ही साल में 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर लाने का काम किया.

यह भी पढ़ें : इराक में नौ वर्ष हो सकती है लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र, दिया जा रहा यह तर्क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *