Maharashtra: राज ठाकरे ने आज सीएम शिंदे से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Maharashtra: राज ठाकरे ने आज सीएम शिंदे से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Maharashtra: राज्य में विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार 3 अगस्त को वर्षा बंगले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं पर कईअहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र नवनिर्माण प्रमुख राज ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास वर्षा पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें आवास से संबंधित मुद्दे जैसे बीडीडी चॉल पुनर्विकास, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी का पुनर्विकास और कुछ अन्य आवास परियोजनाएं शामिल हैं.
Maharashtra: ये वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें. जिनमें मनसे नेता बाला नंदगांवकर, विधायक राजू पाटिल, मनसे के पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई, प्रवक्ता संदीप देशपांडे, अजित अभ्यंकर, वैभव खेडेकर, अभिजीत पानसे समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. साथ ही राज्य प्रशासन में सीएम कार्यालय के अपर मुख्य सचिव विकास खड़गे, आवास विभाग के प्रधान सचिव वलसा नायर सिंह, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सचिव दीपक कपूर, एसआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर के साथ-साथ गृह विभाग के अधिकारी मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें- Ranchi: रांची में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए ये निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप