
Maharashtra : महाराष्ट्र में EVM का मुद्दा जोरो – शोरो से उठ रहा है। शरद पवार ने भी EVM को लेकर बयान दिया। इसी कड़ी में नाना पटोले ने भी महायुति सरकार पर निशाना साधा है। नाना पटोले ने कहा कि उन्हें लगता है कि ये जो सरकार बनी है ये उनके वोटों से नहीं बनी है. जो आज सत्ता में वे कुछ भी बोल लें, उन्हें लोकतंत्र से कुछ लेना देना नहीं है।
नाना पटोले ने कहा कि कल ही हमने खुलासा किया था कि हमने जनता की भावनाओं को रखा है. महाराष्ट्र की जनता की भावना है और उन्हें लगता है कि ये जो सरकार बनी है ये उनके वोटों से नहीं बनी है, जो आज सत्ता में वे कुछ भी बोल लें, उन्हें लोकतंत्र से कुछ लेना देना नहीं है। जनता गांव-गांव ठहराव कर रही है. वे माप-तौल ले रहे हैं. हम उनकी बात कर रहे हैं. बीजेपी को हमपर तंज कसने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें जनता को जवाब देना है।
उन्होंने किसानों पर मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि इन्होंने अच्छा काम किया है, इसलिए तो किसानों की खुदकुशी हुई है।आत्महत्या कर रहे हैं। महाराष्ट्र में 103 किसानों को वक्फ बोर्ड का नोटिस मिला है और उन्हें जमीन खाली करने कहा गया है। वो डिटेल मेरे पास नहीं है. डिटेल रहेगी तो बात करेंगे।
यह भी पढ़ें : साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की ओर बड़ा कदम, सरकार रखेगी मोबाइल ट्रैफिक पर पैनी नजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप