370 वापस लाकर कांग्रेस कश्मीर को तोड़ना चाहती है – पीएम मोदी

Maharashtra Election 2024

Maharashtra Election 2024

Share

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के धुले में सभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर चल रहे हंगामे पर कहा कि आर्टिकल 370 हटाना 21वी सदी का सबसे बड़ा फैसला था। इसी के साथ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फेंस की गठबेधन की सरकार पर हमला होलते हुए कहा कि कांग्रेस कश्मीर में फिर से साजिश रच रही है।

बाबासाहेब का संविधान

पीएम मोदी ने कांग्रेस के लिए कहा कि कांग्रेस कश्मीर को तोड़ना चाहती है। वह चाहती है कि जम्मू-कश्मीर में 370 वापस से लागू कर दिया जाए। विधानसभा में 370 की वापसी का प्रस्ताव पास हुआ, आर्टिकल 370 के समर्थन में बैनर लहराए गए। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में बाबासाहेब का संविधान नहीं चाहती।

कांग्रेस दे रही पाकिस्तान के एंजेडे को बढ़ावा

पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस कश्मीर को लेकर अलगाववादियों की भाषा न बोले। कांग्रेस पाकिस्तान के एंजेडे को बढ़ावा देना बंद करे। जम्मू-कश्मीर में बाबासाहेब का संविधान चलेगा। हम कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में 370 वापस नहीं ला सकती।

जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में जो कुछ हो रहा है आप सब देख रहे हैं। कांग्रेस गठबंधन संविधान की झूठी किताब लहराता है। वो कश्मीर को तोड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : हमारी बहनों-बेटियों को सशक्त करना जरूरी… महाराष्ट्र के धुले में बोले पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *