मोबाइल से तिरंगा बनाकर गिनीज़ बुक रिकॉर्ड बनाया, पढ़ें

Share

भारत की अपनी मोबाइल कंपनी Lava ने कमाल कर दिखाया है. Lava ने अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्स में दर्ज करा लिया है। लावा ने एक दुनिया का सबसे बड़ा एनिमेटेड मोबाइल फोन मोजैक बनाया है।

 जिसका आकार भारतीय फ्लैग जैसा है,. कंपनी ने इसे DLF मॉल में बनाया है और इसमें 1206 स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया गया है. लावा ने इसके लिए Lava Blaze 2 स्मार्टफोन का उपयोग किया है।

लावा के इस अचीवमेंट की ऑथेंटिसिटी को कंफर्म करने के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का एक ऑफिशियल व्यक्ति वहां मौजूद था लावा इंटरनेशनल के बिजनेस हेड और कंपनी के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने कहा कि उन्हें गर्व है, भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जो जिसपर हमें गर्व करना चाहिए।