लक्सर: विधायक उमेश कुमार ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कहा-‘सरकार कर रही सौतेला व्यवहार’

लक्सर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। वहीं नदी नाले उफान पर है और सड़कों का बुरा हाल है। तालाब में जल स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि गली मोहल्लों में से लेकर घरों में बरसात का पानी भरा हुआ है। इसी बीच बाढ़ पीड़ित किसानों को फसलों का सही ढंग से मुआवजा दिलाए जाने को लेकर एबी खानपुर से निर्दल विधायक उमेश कुमार ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला। बता दें कि विधायक ने खानपुर विधान सभा के अंतिम गांव दल्ले वाला से लक्सर तहसील तक सैकड़ो ट्रैक्टरो और हजारों ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर रेली निकाली।
विधायक ने कहा कि लक्सर और खानपुर क्षेत्रों में भीषण बाढ़ आई। जिससे किसानों और ग्रामीणों का सब कुछ बर्बाद हो गया। साथ ही विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लक्सर खानपुर क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों को अभी तक बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं किया। जबकि बाढ़ ने दोनों क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है और दोनों क्षेत्रों के प्रत्येक गांव का प्रत्येक व्यक्ति इस बाढ़ से प्रभावित हुआ है। इसलिए क्षेत्र के सभी लोगों को नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को उनकी फसलों का प्रति बीघा ₹11000 की दर से मुआवजा मिलना चाहिए और सभी बाढ़ पीड़ितों की 1 वर्ष की बिजली माफ हो। यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती और तो वह क्षेत्र की जनता के साथ सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने की केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा