लक्सर: जुए की आदत के कारण पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

उत्तराखंड से एक ख़बर सामने आई है। खबर हैं कि लक्सर में सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद क्षेत्र में तीन तलाक के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसे में लक्सर से तीन तलाक एक और नया मामला सामने आया है।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रूड़की के खंजरपुर निवासी तनवीर से उसका निकाह हुआ था। मगर उसका पति जुए की आदत के कारण घर से सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान तक बेच चुका है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सास-ससुर से इसकी शिकायत करने पर उलटा उसके साथ अभद्रता की गई और उसे गाली-गलौज कर घर से निकाल दिया गया है।
तबसे मजबूरन वह अपने मायके में रह रही है पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसके पति ने पहले डाक के जरिए तलाकनामा भेजा है और फिर अपने परिजनों के साथ मायके में घुसकर मारपीट करते हुए मौखिक 3 तलाक दे दिया गया। वंही तहरीर के आधार पर लक्सर कोतवाली पुलिस जांच और कार्यवाही में जुट गई है!
ये भी पढ़ें: लक्सर: महिला की मौत से गुस्साए परिजन, निजी अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़