Uttarakhand

लक्सर: नूंह हिंसा को लेकर एडवोकेट एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में की निंदा, ठहराया इन्हें जिम्मेदार

नूंह में हुई हिंसा को लेकर कई जिलों में अब भी धारा 144 लागू है। हिंसा में बहुत ज्यादा जनजीवन और प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है। इसी को देखते हुए एडवोकेट एसोसिएशन लक्सर के अध्यक्ष विकास पवार की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नूंह हिंसा को लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री को भी उपजिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा है।

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि हरियाणा के मेवात में महाभारत कालीन पांच शिव मंदिरों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा निकाल रहे थे। लेकिन इस दौरान उपद्रवियों ने उनके ऊपर गोलियों व पत्थरबाजी कर आगजनी कर दी थी। जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई लोगों की हत्या हो गई थी। पूर्व में भी हिंदू धार्मिक यात्रा पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

इसे लेकर एडवोकेट एसोसिएशन लक्सर के पदाधिकारियों ने भी कड़े नाराजगी प्रकट की तथा उन्होंने इस बाबत उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों द्वारा की गई घटना बेहद निंदनीय है। जिसकी शब्दों में निंदा नहीं की जा सकती। हिंदू आस्था वाले भारत देश में इस तरीके की घटनाएं हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात है। जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने के साथ ही मृतकों के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने इस बाबत उपजिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेजा।

रिपोर्टर जसवीर सिंह

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा को लेकर UP-MP, महाराष्ट्र और गुजरात में जमकर विरोध प्रर्दशन

Related Articles

Back to top button