Lok Sabha Election 2024: आज शाम थम जाएगा 7वें चरण का चुनाव प्रचार, 1 जून को होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024: आज शाम थम जाएगा 7वें चरण का चुनाव प्रचार, 1 जून को होगा मतदान

Share

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। शाम को चुनाव का शोर थम जाएगा। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान का क्रम समाप्त हो जाएगा।

4 जून को आएंगे चुनाव परिणाम

1 जून को मतगणना होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। इनमें अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी। वहीं 4 जून को चुनाव के नतीजों की घोषण की जाएगी. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र आज शाम को कन्याकुमारी जाएंगे। पीएम मोदी यहां 45 घंटे ध्यान लगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिन ध्यान लगाएंगे। यहां करीब 45 घंटे के उनके प्रवास के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं।

यूपी की 14 सीटों पर होगी वोटिंग

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। यहां मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है। वाराणसी की गलियों में केंद्रीय कैबिनेट के तमाम बड़े चेहरे और वर्तमान के चर्चित बीजेपी प्रत्याशी खुद घूम-घूमकर पीएम मोदी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मोर्चा सम्भाल रखा है।

वहीं विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव भी संयुक्त रूप से रोड़ शो कर चुकी है, अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- Monsoon 2024: लू के थपड़ों से जल्द मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें