जनमिलन कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, प्रत्याशियों के लिए जनता से मांगा समर्थन

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा विधानसभा में बीजेपी के नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के नेतृत्व में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा विधानसभा के ग्राम बंडिया में आयोजित जनमिलन कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के साथ प्रतिभाग किया।

जनमिलन सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के नाम पर समर्थन मांगा। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा मोदी सरकार के विगत 10 साल में जहां देश का नाम ऊंचा हुआ है वहीं देश तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनकर उभरा है। अब विदेशों में भी भारतीय नागरिकों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। मोदी सरकार ने देश का मन और सम्मान बढ़ाया है इसलिए आने वाली 19 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर बीजेपी को अपना समर्थन दें आपका एक वोट अगले 5 साल तक देश की दशा और दिशा तय करेगा।

वही मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पूरे प्रदेश में बीजेपी के पांचो लोकसभा प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगने जा रहे हैं और जिस तरह का अपार जन समर्थन उन्हें तीसरी बार बनने जा रही मोदी सरकार के लिए मिल रहा है उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की पांचो लोकसभा की सिम भारी बहुमत से जीतेगी।

रिपोर्टर- परमजीत सिंह, खटीमा उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने बृजेश पाठक ने चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में की वोट की अपील, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप