चंडीगढ़ में आयोजित हुआ लर्निंग रूट्स कार्यक्रम, पंजाब सरकार जल्द करेगी Education System में सुधार

Share

पंजाब में शिक्षा व्यवस्था को लेकर आज चंडीगढ़ में आयोजित किया गया लर्निंग रूट्स। जिसमें पंजाब के शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और इसके साथ ही उन्होंने सूबे के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट (Education Institute) व यूनिवर्सिटीज (Universities)  के साथ देश भर से शिक्षाविद ,उच्च शिक्षा के स्तर पर मंथन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ साजन शर्मा (Director SRSF Foundation) ने कहा कि ये शिक्षा का स्तर ही है जिससे राज्य की सम्रद्धि आंकी जाती है। हालांकि पंजाब में शिक्षा स्तर को शिखर पर लेकर जाने कि बात भी कही गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हायर एजुकेशन (Higher Education) को काफी आगे लेकर जाना है।

पंजाब की शिक्षा व्यवस्था में सुधार

हालांकि पंजाब के शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब की सरकार राज्य के अंदर शिक्षा व्यवस्था को बेहद ही तेजी के साथ सुधार करेगी इसके साथ वो राज्य में हायर एजुकेशन के क्षेत्र में पूरे देश में स्थान पर लेकर आएगी। बता दें पंजाब में नवगठित आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को अपनाते हुए पंजाब की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना चाहती है। दिल्ली के तर्ज पर ही वहा के स्कूलों से लेकर बड़ी-बड़ी एजुकेशन इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटीजे में तेजी से सुधार करने के साथ बच्चों को अच्छी और सस्ती शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने पर सरकार जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: राजधानी Delhi में मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’, 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान

इसके साथ शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने कहा कि नवोदित पंजाब सरकार हायर एजुकेशन के क्षेत्र में पंजाब को पूरे देश में प्रथम स्थान पर ले आएगी। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे  लालजीत सिंह भुल्लर ट्रांसपोर्ट व हॉस्पिटैलिटी मंत्री पंजाब ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा व हेल्थ को शिखर पर ले जाने को वचनबद्ध है। हालांकि सरकार ने टॉप स्कूल और यूनिवर्सिटीज को अवार्ड देकर उनका सम्मान भी किया गया है।

अवार्डी शिक्षा संस्थानों  में शामिल रहे

टचस्टोन ग्रुप, आदेश ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, लर्निंग पाथ स्कूल, होली एंजल पब्लिक स्कूल, आर्यन ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस