MG Motor जल्द भारतीय बाजारों में लॉन्च करेगी Electric Car, सस्ती कीमत में उठाएं सफर का आनंद

MG Motor इंडिया ने अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार का रोड टेस्ट शुरू कर दिया है। बता दें देश में बढ़ते MG Motors के डिमांड को देखते हुए ये कार निर्माता कंपनी एक के बाद एक अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बेहतरिन और सुविधाजनक इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजारों में लेकर आ रही है। लेकिन इसी के विपरीत कंपनी प्रदूषण को कम करने के लिए मार्केट में Electric Car को बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एमजी मोटर इंडिया ने अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार का रोड टेस्ट शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: World Chocolate Day क्यों है खास, जानें चॉकलेट खाने के फायदे
यह इलेक्ट्रिक कार वूलिंग एयर ईवी (कोडनेम: ई230) की तर्ज पर बनाया गयी है। जिसका हाल ही में इंडोनेशिया में अनावरण भी किया गया था। खुशी की बात यह है कि कंपनी इस कार को भारतीय बाजार के हिसाब से डिजाइन करने में जुटी हुई है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल के शुरआती महीने मे इस कार को भारत में लॉनच करने की फिराक में है।
MG Motor India इलेक्ट्रिक कार को कब लॉन्च करेगी
MG Motor India ने इस नई कार के बारें में एक साल पहले ही बता दिया था। इस कंपनी ने घोषणा की थी कि वह भारत में एक एंट्री-लेवल किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये के आसपास होगी। यह नया ईवी मुख्य रूप से हमारे देश में शहरी उपयोग के लिए होगा। आपको ये दाम ज्यादा लग रहें हों लेकिन ये रेट Electronic Car के हिसाब से काफी सही बताया जा रहा हैं।
कैसा होगा EV कार का मॉडल
बता दें कार में सबसे जरुरी होता है वूलिंग एयर इस कार में वूलिंग की लंबाई 2.9 मीटर है और इसमें 2,010 मिमी व्हीलबेस मौजूद रहगी। हालंकि ये कार कुछ मामलों में छोटी दिखेगी। जो इसे मारुति ऑल्टो से लगभग 400 मिमी छोटा बनाता है। अगर बात करें इसके इंडोनेशिया मॉडल में 12 इंच के स्टील के पहिये आपको देखने को मिलेगी। साथ ही यहां के मॉडल में एलॉय व्हीकल मिलने के आसार हैं। इसके अलावा यहां देखे गए इस लेफ्ट-हैंड ड्राइव टेस्ट-म्यूल में एक टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की राजनीतिक डोर हुई कमजोर, विधायक के बाद पार्षदों ने भी छोड़ा साथ