Kolkata : अमित शाह भारत-बांग्लादेश सीमा पर नए यात्री टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, बीजेपी के सदस्यता अभियान का भी होगा शुभारंभ

Kolkata : गृह मंत्री अमित शाह हुगली जिले के आरामबाग पहुंचेंगे। सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में जाएंगे। भारत-बांग्लादेश सीमा पर नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह बीजेपी नेशनल मेंबरशिप ड्राइव का शुभारंभ भी करेंगे। यह कोलकाता में उत्तर 24 परगना से सटा है।
जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रापोल में भूमि बंदरगाह है। यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा बंदरगाह है। भारत और बांग्लादेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बांग्लादेश की बात करें तो दूसरी तरफ बेनापोल बंदरगाह है। व्यापार के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यात्रियों के आवागमन के लिए यह सीमा पर सबसे व्यस्त बंदरगाह माना जाता है। इससे मान सकते हैं कि 70 प्रतिशत व्यापार इसी रूट से होता है।
1,776 ट्रक गुजरे…
जानकारी के लिए बता दें कि 20 और 25 अक्टूबर की बात करें तो 2,635 ट्रकों की आवाजाही रही थी। सिर्फ भारत की बात करें तो 1,776 ट्रक गुजरे। बांग्लादेश के ट्रकों की संख्या की बात करें तो 859 ट्रकों की आवाजाही रही थी। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ। इस दौरान इस रूट पर असर पड़ा। इससे पहले 600 से 700 ट्रकों का आना – जाना रहता था। पेट्रापोल, अगरतला, डावकी, श्रीमतपुर और सुतारकांडी पर असर पड़ा। उस समय की बात करें तो 277 ट्रकों की संख्या थी।
हालांकि फिर से व्यापार की गति बढ़ गई है। गृह मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, पेट्रापोल, अगरतला, डावकी, श्रीमंतपुर, सुतारकांडी, गोलकगंज में आवाजाही बढ़ी है। भारत और बांग्लादेश के बीच सालाना 23.5 लाख से अधिक यात्रियों के आने जाने की सुविधा है। बता दें कि अमित शाह संगठनात्मक बैठक भी करेंगे। अमित शाह अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप