खेल

ODI में सबसे ज्यादा POTM का Award जीतने वाले खिलाड़ी बने कोहली

विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में 40वां मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया है। विराट ने कहा कि इस वर्ल्ड कप में मैंने अर्धशतक जरूर जड़े थे, लेकिन उन्हें बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका था। मैं किसी भी हाल में अपने देश के लिए मैच खत्म करना चाहता था। मैं वर्षों से ऐसा करता आया हूं और मुझे यकीन था कि मैं यह फिर से कर सकता हूं। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंद पर 6 चौकों और 4 छक्कों के साथ 103* रन बनाए।

7 विकेट से भारत की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुने जाने के दौरान विराट ने कहा कि शुरुआत में जिस तरह मुझे 2 नो बॉल मिले, उसने मोमेंटम सेट कर दिया। मैंने शुभमन गिल से कहा कि अगर नींद में भी ऐसा ख्वाब आए, तो यकीन करना मुश्किल होगा। दरअसल हसन महमूद ने 13वें में विराट कोहली के आते ही लगातार 2 नो बॉल डाले, जिस वजह से विराट को 2 फ्री हिट मिले। विराट ने पहली फ्री हिट पर चौका और दूसरी फ्री हिट पर छक्का जड़ दिया।

विराट ने कहा कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे की विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी। मैं परफेक्ट टाइमिंग के साथ गैप्स ढूंढने की कोशिश कर रहा था। इसके अलावा मैं तेजी से रनिंग बिटवीन द विकेट्स पर फोकस कर रहा था। जब आवश्यकता पड़ती थी, तब मैं बाउंड्री लगा रहा था। हमारे ड्रेसिंग रूम का एटमॉस्फेयर शानदार है और इसलिए पूरी टीम एकजुट होकर ऐसा प्रदर्शन कर पा रही है।

Related Articles

Back to top button