IPL 2022 Auction: धवन 2 करोड़, श्रेयस अय्यर 2 करोड़…जानिए, टीम इंडिया के बड़े स्टार्स का बेस प्राइस?

IPL 2022 Mega Auction: IPL इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार 590 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, जिसमें कई देशी और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. अगर हम भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों की बात करे तो इस बार कई बड़े नाम बोली का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
इनमें रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव समेत कई खिलाड़ी हैं. इसमें चेतेश्वर पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख, तो अश्विन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. टीम इंडिया के कई बड़े सितारों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख, 1 करोड़ और 2 करोड़ रखा है. आइए आपको बताते है.
चेतेश्वर पुजारा – 50 लाख
हनुमा विहारी – 50 लाख
अजिंक्य रहाणे – 1 करोड़
कुलदीप यादव – 1 करोड़
ईशांत शर्मा – 1.5 करोड़
आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर – 1.5 करोड़
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन – 2 करोड़
शिखर धवन – 2 करोड़
श्रेयस अय्यर – 2 करोड़
मोहम्मद शमी – 2 करोड़
उमेश यादव – 2 करोड़
ईशान किशन – 2 करोड़
स्पिनर युजवेंद्र चहल – 2 करोड़
बता दे कि इनमें कई खिलाड़ी भारत की वनडे टीम, टेस्ट और टी-20 टीम का हिस्सा है. इस बार इन्होंने अपना बेस प्राइस तय किया है. अब देखना होगा कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर दांव लगाती है.
मौजूदा टीम इंडिया के कोर ग्रुप का हिस्सा कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन किया है. ऐसे कुछ ही नामों को रिलीज़ किया गया है, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ रखा है.