सावन में खेसारी लाल यादव के सॉन्ग ‘जय जय शिवशंकर’ की धूम, सोशल मीडिया पर वायरल

Share

मुंबई। भोजुपरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव इस बार अपने फैंस के लिए कुछ नया और धमाकेदार लेकर आए है।

इसबार वे सावन स्पेशल सॉन्ग लेकर आए है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। जी हां, खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का सॉन्ग ‘जय जय शिवशंकर’ हाल में ही रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही ये गाना दर्शकों की जुंबा पर चढ़ गया है और खेसारी के फैन्स इसके दीवाने हो रहे है।

‘जय जय शिवशंकर’ गाने को काफी सुना जा रहा है। ये गाना लोगों की जुबां पर चढ़ सा गया है। गाले के बोल दमदार है और म्यूजिक आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा।

भोजपुरी सॉन्ग ‘जय जय शिवशंकर’ में खेसारी लाल यादव ने खुद परफॉर्म किया है। उनके साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा भी परफॉर्म कर रही हैं। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। श्वेता महारा भी बेहद सुंदर दिख रही हैं। इसमें खेसारी लाल भगवान शिव की तरह दिखाई देते हैं, जबकि श्वेता एक साध्वी के तौर पर दिख रही हैं।

गाने में श्वेता और खेसारी लाल मॉडर्न लुक में भी नजर आए हैं। दोनों ने गाने में बेहतरीन डांस किया है।

श्वेता और खेसारी की केमेस्ट्री भी शानदार है। गाने के बोल को अजीत मंडल ने लिखा है और इसका म्यूजिक शुभम राज ने दिया है। इस म्यूजिक वीडियो को टीम संजू (गुंजन और निहाल) ने डायरेक्ट किया है।

गाने को मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी सॉन्ग ‘जय जय शिवशंकर’ को सावन में लॉन्च किया गया है। ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 29 जुलाई को लॉन्च हुआ और इसे अब तक एक करोड़ से ज्यादा यानी 14,238,389 व्यूज मिल चुके हैं।

आप भी देखे यह गाना..