मनोरंजन

Khesari Lal Yadav ने कहा ‘मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा’, बेटी के लिए अश्लील गाने बनने पर छलका दर्द

खेसारी लाल यादव इन दिनों विवादों में घिरे नजर आ रहे है । जब तक बात खुद पर थी तब तक खेसारी ने रिएक्ट नहीं किया । लेकिन जब उनकी बेटी को इस मामले में लाया गया तो खेसारी ने कहा कि वो अब चुप नहीं रहेंगे ।

दरअसल खेसारी ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो मे खेसारी ने कहा ‘मैं दिन रात सिर्फ मनोरंजन का काम करना चाहता हूं । मुझे काम करने दो । अगर आप लोगों को लगता है कि मैंने भोजपुरी भाषा के लिये कुछ नहीं किया है और कुछ नहीं कर पाऊंगा । मैं जनता से पूछता हूं कि आप लोग बताओ कि क्या मैं आप लोगों का मनोरंजन ठीक से नहीं कर पाता। या मैं आपके मनोरंजन में कोई कमी करता हूं । ”भोजपुरी भाषा की अच्छी फिल्मों के लिये सर्दी हो, गर्मी या मैं बीमार भी हूं, तो काम करता हूं । आप लोग पूरे इंडस्ट्री में पूछ सकते हैं मेरे काम करने की क्षमता को । अगर किसी इंसान को ऐसा लगता है कि मैं भोजपुरी के लायक नहीं हूं, भोजपुरी समाज के लायक नहीं हूं, तो मैं इस भोजपुरी समाज को छोड़कर किसी और इंडस्ट्री में चला जाऊंगा । मुझे मेहनत करना आता है । मैं वहां भी अपने आपको साबित करूंगा । ऐसा नहीं है कि मैं नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मुझे करना आता है ।

खेसारी लाल कहते हैं कि ‘मेरे 200 गाने डिलीट हो गये हैं. लोग मेरे गानों को चोरी करके गा रहे हैं. इसलिये क्योंकि मेरे पास कंपनीज नहीं हैं. आज मेरे पास तीन से चार कंपनी हैं, उनके लिये कितना काम करूंगा. मैं महीने 20-30 गाना गाने वाला आदमी. आज महीने का 10 गाना गा रहा हूं. बहुत सारे लोगों का नुकसान भी हो रहा है. मैं 24 घंटे काम करने वाला आदमी. मुझे रोक दिया गया है कि तू नहीं कर सकता. ये कौन है, क्य मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन में क्यों आये और कैसे आये. मैं आज काम नहीं कर पाया. खाया नहीं. वजह है कि मैं एक पिता भी हूं. मेरा परिवार है. मैं अपनी फैमिली के लिए बड़ा सक्रिय रहता हूं.’

‘मैं जितना ईमानदार अपनी फैमिली के लिये हूं, उतना ही ईमानदार अपनी जनता के लिये हूं. उनके लिए अपने परिवार तक को टाइम नहीं देता. बच्चों तक को टाइम नहीं देता. मेरी वाइफ छठ मानती है, तो उनके साथ नहीं रह पाता. खेसारी कहते हैं कि लोगों के घर पर मैंने नौकर बनकर काम किया. मैं वहां से उठकर यहां आ सकता हूं, तो आज मैं इस लायक हूं कि कहीं भी काम कर लूंगा. खेसारी कहते हैं कि आज से पहले मैं इतना दुखी कभी नहीं था. एक बार मैंने गलती थी, जिसके बाद उनसे सुलह भी कर ली थी. पर अब करियर से लेकर परिवार तक मुझे घेरा जा रहा है. खेसारी लाल कहते हैं कि बहुत दर्द में हूं. बेटी को क्या कहूंगा कि पिता की वजह से उसे बेज्जत किया जा रहा है.’

दरअसल ये पूरा विवाद जब शुरू  हुआ तब एक लाइव शो के दौरान खेसारी लाल के किसी करीबी दोस्त ने एक लड़के को थप्पड़ मारा था । इसके बाद से पूरा राजपूत समाज गुस्से में है । वहीं अब विरोधी खेसारी लाल की बेटी कृति की फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील गाने बना रहे हैं । जिस वजह से खेसारी लाल यादव बेहद आहत है ।

Related Articles

Back to top button