राष्ट्रीय

जयपुर में CM केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, ‘5 साल में एक बार चुनाव हुआ तो…’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को जयपुर में एक कार्य़क्रम में पहुंचे और वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से हमें कुछ नहीं मिलेगा यदि हमें कुछ मिलेगा तो वो ‘एक देश, एक शिक्षा’, ‘एक देश, एक इलाज’ होना चाहिए।

वन नेशन 100 इलेक्शन हो जाए, हमें उससे क्या करना है-  सीएम केजरीवाल

आप संयोजक केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा ”मुझे दुःख होता है कि नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांग रहे हैं। वन नेशन 100 इलेक्शन हो जाए, हमें उससे क्या करना है, आपको उससे क्या मिलेगा भाई साहब। नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी अगर कोई वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांगे तो इसका मतलब कोई काम नहीं किया वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन इलाज़ होना चाहिए।”

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1698663504067301553?s=20

वन नेशन बन एजुकेशन चाहिए- सीएम केजरीवाल

नौ साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद भी अगर कोई ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर वोट मांगता है, तो इसका मतलब है कि उसने कुछ काम नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा, ‘ 9 साल देश के पीएम रहने के बाद मोदी जी ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर वोट मांग रहे हैं। 9 साल पीएम रहने के बाद कोई आकर कहे कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’, समझो कोई काम नहीं किया।

‘वन नेशन वन इलाज’ होना चाहिए

होना चाहिए वन नेशन, वन एजुकेशन, करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी।’ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘वन नेशन वन इलाज’ होना चाहिए। चाहे गरीब का परिवार हो या अमीर का परिवार सबको एक जैसा इलाज मिलेगा तभी फायदा होगा।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1698664563900862586?s=20

पांच साल में एक बार चुनाव हो तो सिलेंडर मिलेगा 5000 रुपये- सीएम केजरीवाल

अगर पांच साल में एक बार चुनाव हो तो सिलेंडर मिलेगा 5000 रुपये का और पांच साल बाद पीएम मोदी कहेंगे कि हमने 200 रुपये कम कर दिए। दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी (PM Modi) पर अपना हमला जारी रखा और आगे कहा, ”मैंने बहुत सोचा कि मोदी ऐसा क्यों कह रहे हैं। पांच साल में नेता तभी आपके पास आता है, जब चुनाव होता है. हमारे देश में हर छह महीने में चुनाव होते हैं। पीएम मोदी को इससे तकलीफ़ है कि हर छह महीने में जनता के बीच जाना पड़ रहा है। अगर पांच साल में एक बार चुनाव कर दिया तो सिलेंडर पांच हज़ार का मिलेगा और पांच साल बाद मोदी बोलेंगे कि 200 कम कर दिया. मेरी तो मांग है, मेरा नारा है कि वन नेशन 20 इलेक्शन हो, हर तीसरे महीने चुनाव हो, ये शक्ल दिखाने तो आएंगे, ये कुछ तो देकर जाएंगे।”

Related Articles

Back to top button