किसानों के विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने बढ़ाई सभी इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध, जानिए

Share

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने चल रहे किसानों (Farmers)के विरोध प्रदर्शन (Farmers’ protest) को ध्यान में रखते हुए करनाल जिले में आज आधी रात तक के लिए बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सेवाओं को छोड़कर सभी इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध बढा दिया है।

मालूम हो कि राज्य (Haryana) के गृह विभाग (home department) ने बताया है कि सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक करनाल में अभी भी स्थिति ततनावपूर्ण है। किसानों का विरोध तेज होने की संभावना है जिससे सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

जानकारी के अनुसार सरकार (Government) ने बताया है कि दूरसंचार सेवाओं के निलंबन को बढ़ा दिया गया है क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर अफवाहें और गलत सूचना आंदोलनकारियों को एकजुट करके जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को और खराब कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *