Karnataka Cabinet Minister List 2023: यहां पढ़ें सभी मंत्रियों की सूची, जिन्होंने आज ली शपथ

Share

Karnataka Cabinet Minister List 2023: कर्नाटक में शपथग्रहण समारोह समाप्त हो चुका है। सिद्धारमैया ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है वहीं डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इन दोनों नेताओं के अलावा डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल ने नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली। इनके अलावा सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान ने भी नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। यानी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कुल 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथग्रहण समारोह में कई विपक्षी दलों के मुखिया मौजूद रहे। राज्यपाल ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई।

शपथग्रहण में कई दिग्गज रहे मौजूद

शपथग्रहण के दौरान रोहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्ख समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Karnataka: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम साढ़े पांच बजे, जानें कौन होगा मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *