Delhi NCRराजनीति

बृजभूषण सिंह को लेकर सांसद कपिल सिब्बल का केंद्र पर निशाना- ‘कोई गिरफ्तारी नहीं होगी’

विरोध करने वाले पहलवानों के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामले के परिणाम पर एक साहसिक भविष्यवाणी की है।

केंद्र पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने सरकार पर आरोपी सांसद को बचाने का आरोप लगाया। सिब्बल ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि  बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, सिब्बल ने कहा कि दायर की जाने वाली चार्जशीट “इच्छा-हीन” होगी और फिर भाजपा सांसद को जमानत मिल जाएगी।

सिब्बल ने ट्वीट कर कहा  “अमित शाह ने पहलवानों की टीम से मुलाकात की। समाधान के लिए मशक्कत की है मेरी भविष्यवाणी: कोई गिरफ्तारी नहीं। मनगढ़ंत चार्जशीट दायर की जाएगी। बृजभूषण को जमानत दी जाएगी। तब वे कहेंगे कि मामला उप-न्यायिक है!”

रिष्ठ वकील सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रदर्शनकारी पहलवानों का प्रतिनिधित्व किया। इससे पहले, 28 अप्रैल को निवर्तमान WFI प्रमुख के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एक प्राथमिकी एक नाबालिग पहलवान के पिता की शिकायत के आधार पर थी जिसमें यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम लागू किया गया था। सजा पर सात साल तक की जेल की सजा होती है।

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद, सिंह पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे। इनमें महिला का शील भंग करने के लिए उस पर हमला (धारा 354), यौन उत्पीड़न (354ए) और पीछा करना (354डी) शामिल हैं।

सांसद ने सभी आरोपों को खारिज किया है। सिंह ने कहा था कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित हो जाता है तो भी वह फांसी लगा लेंगे।

ये भी पढ़े:Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए कपिल देव, गावस्कर, मैडल न बहाने की अपील

Related Articles

Back to top button