
Kamalnath: कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले में देशभर में डॉक्टरों के साथ-साथ आग लोगों में गुस्सा है। वहीं अब इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “यह राजनीति है, बात स्पष्ट है कि दुष्कर्म हुआ है, कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले को जिस तरह भाजपा उठा रही है यह ग़लत है।”
कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “कलकत्ता हाई कोर्ट की सिफारिशों पर यह मामला CBI को सौंपा गया है। CBI लगातार पूछताछ में लगी हुई है। हमें आशा है कि जल्द अच्छे नतीजे निकलेंगे…”
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घटित ‘बलात्कार-हत्याकांड’ पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “मामला CBI को सौंप दिया गया है, इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल पुलिस इसे दबाने की कोशिश कर रही थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री प्रदर्शन कर रही हैं कि आरोपियों को पकड़ा जाए। वो मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री हैं, सवाल यह है कि वे किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं?… मुझे विश्वास है कि CBI आरोपियों को पकड़ लेगी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी…”
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर निर्भया की मां आशा देवी कहती हैं, “…मुझे नहीं लगता कि महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कुछ काम किया गया है, कानून ज़रूर बनाए गए लेकिन उस पर कोई काम नहीं हुआ। निर्भया के दोषियों को 2020 में फांसी दी गई लेकिन उससे पहले और उसके बाद भी इतनी सारी घटनाएं हुईं…किसको न्याय मिला? घटनाएं रोज़ हो रही हैं…अगर आप दोषियों को सज़ा नहीं देंगे और उन्हें जेल में नहीं डालेंगे… तो महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी? जब तक दोषियों को सज़ा नहीं मिलेगी, जब तक फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में काम नहीं होगा और जब तक बनाए गए कानूनों पर काम नहीं होगा, तब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी और महिलाएँ सुरक्षित नहीं होंगी”
ये भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर के दो निजी अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप