
Kailash Gahlot: रविवार को कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार के मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दिया था। सोमवार को गहलोत ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर यह एलान किया कि वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
आपको बता दें कि गहलोत के बीजेपी में शामिल होते समय वहां पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे। उन्होंने गहलोत का स्वागत किया और बीजेपी में शामिल होने की बधाई दी।
टर्निंग पॉइंट!
गहलोत के बीजेपी में शामिल होने के दौरान वहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री विजयंत पांडा, बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे। बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत अपने काम के लिए जाने जाते हैं, वह पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हो कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री विजयंत पांडा ने कहा कि कैलाश गहलोत का बीजेपी में शामिल होना एक टर्निंग पॉइंट साबित होगा।
वे स्वतंत्र हैं
कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इसतीफा देने और बीजेपी में शामिल होने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे कहीं भी जाने और किसी भी पार्टी में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने बताया बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब, दिखाई गौतम अडाणी और पीएम मोदी की फोटो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप