
Jharkhand: झारखंड के खूंटी जिले में बीजेपी की हार पर पद्म भूषण करिया मुंडा ने बड़ा बयान दिया है। करिया मुंड़ा ने कहा जैसा करनी किया वैसा भोगना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि खूंटी में तालमेल की कमी के वजह से हार हुई है और खूंटी के दोनों विधायक ने ऐसा कर्म किया की जनता उन्हें नकार दी।
कमी के वजह से हार हुई
झारखंड के खूंटी जिले में बीजेपी की हुई हार पर करिया मुंडा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जैसा करनी किया वैसा भोगना पड़ा। पद्म भूषण करिया मुंडा खूंटी से आठ बार के सांसद रहे हैं और कई बार मंत्री बनाए जाने के बाद लोकसभा के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। बीजेपी के लंबे कालखंड की दिग्गज नेता रहे बीजेपी की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वहीं, कड़िया मुंडा ने कहा कि खूंटी में तालमेल की कमी के वजह से हार हुई है और खूंटी के दोनों विधायक ने ऐसा कर्म किया की जनता उन्हें पूरी तरह से नकार दी। यही नहीं पहले तो खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कम से कम दो शीट था वो भी चला गया।
नाकामियों को जनता ने नकार दिया
अब पार्टी के पदाधिकारी को सोचना चाहिए, चिंतन करना चाहिए, विचार करना चाहिए कि आखिर कहां चूक हुई। इसके बारे में उन्हें चिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खूंटी और तोरपा में बीजेपी की हुई हार का कारण यह है कि दोनों ही बीजेपी प्रत्याशियों के नाकामियों को जनता ने नकार दिया है।
पार्टी के पदाधिकारी विचार करें
दोनों विधायक के नाकामी से जनता पूरी तरह से नाराज थी, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने जैसी करनी की है उसका फल पाया है। करिया मुंडा ने कहा कि कई प्रदेशों के सीएम यहां आए अगर वह नहीं आए होते तो हम गिनती में भी नहीं होते। खूंटी लोकसभा में बीजेपी की दो सीट थी, लेकिन अब वह भी नहीं रही है। ऐसी हार पर पार्टी के पदाधिकारी चिंतन और विचार करें।
यह भी पढ़ें : Punjab : किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के बजाय केंद्र सरकार को उनके मुद्दे हल करने चाहिए : CM भगवंत सिंह मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप