Jharkhand Crime News: नाबालिग बेटी को पिता ने उतारा मौत के घाट, दफनाई लाश

Jharkhand Crime News: पलामू जिले में शुक्रवार को लगभग तीन दिन पहले जमीन में दफनाई गई 16 साल की लड़की की लाश को पुलिस ने जमीन से निकाल लिया। मामला रांची से लगभग 175 किलोमीटर दूर चैनपुर पुलिस थाना इलाके का है। जहां साल्टुआ गांव में एक शख्स ने अपनी बेटी की हत्या कर दी।
पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा किया है। जिसका आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पिता निकला। आरोपी पिता ने बच्ची को पीटा जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस से बचने के लिए उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी लाश को जमीन में दफना दिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पीटीआई को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रेश्मा रामेसन ने बताया कि लड़की की लाश दो या तीन दिन पुरानी लग रही है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में भेजा गया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम हो गया है।
आरोपी पिता है लापता
पुलिस लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों ने इस घटना के लिए नाबालिग लड़की के पिता को ही दोषी ठहराया है। जो कि अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नही आया है।
ग्रामीणों की सहायता से दफनाई लाश
पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी अपनी बेटी को घर पर न पाकर गुस्सा हो गया था। इस बात को लेकर उसने अपनी बेटी से झगड़ा किया और नशे में धुत्त पिता ने गुस्से में आकर अपनी बेटी को बुरी तरह से पीटा जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। हैरान करने वाली बात ये ही है कि हत्या के बाद कुछ गाँव वालों की सहायता से ही उसने बेटी की लाश को दफना दिया था।
यह भी पढ़ें:-Kota Incident: करेंट की चपेट में आए बच्चों किया गया जयपुर शिफ्ट, CM ने जांच के लिए बनाई कमेटी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”