Jharkhand: जमशेदपुर में बढ़ा बदमाशों का साहस, दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

Share

Jharkhand: जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मानगो थाना क्षेत्र का है। जहां रात करीब 11:30 बजे स्वर्णरेखा नदी किनारे बैठे मानगो गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाला पवन कुमार यादव नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है की पवन नदी किनारे अपने दोस्तों के साथ बैठा था। तभी पांच नकाबपोश अपराधी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उधर घायल अवस्था में पवन को इलाज के लिए टी एम एच लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर इस घटना के बाद मानगो की जनता डरी सहमी है। फिलहाल, पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है ।बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सर और पीठ में गोली मारी है।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jharkhand: नापतोल विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 8 दुकानदारों का इलेक्ट्रॉनिक तर्जुमा जप्त