Jamshedpur: आयकर विभाग अधिकारी बनकर पहुंचे चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jamshedpur: शनिवार को जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में जोंड्रागोड़ा निवासी एम मेरी के घर में आयकर विभाग अधिकारी बन कर आये चारी करने आये आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को पुलिस ने मामले की जानकारी दी।
एम मेरी के घर से बरामद हुए करोड़ों रुपये
पश्चिमी सिंहभूम के जगरनाथपुर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरायकेला के तितिरबेला निवासी अजय पूर्ति भी शामिल हैं। इसके साथ ही कांडे तिरिया, कमलेश तिरिया और मुसाबनी निवासी प्रमित पूर्ति शामिल हैं। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना में कई लोग शामिल थे, लेकिन अभी तक सिर्फ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि चोर एम मेरी घर में करोड़ों रुपये रखते थे। आरोपियों ने एक महीने पहले से योजना बनाई और एक दूसरों को छापेमारी के लिए तैयार किया।
चोरी किए गए पैसे और गहने कहां गये
अपराधियों का दावा था कि वे 24 सितंबर की सुबह सभी तीन कार पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। घटना के बाद सब लोग जिला छोड़कर चाईबासा चले गए। कुछ राज्य से बाहर चले गए। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों के अलावा एक और आरोपी गिरफ्तार होना चाहिए। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग की गई कार बरामद की गई है। डकैती किए गए पैसे और गहने अभी तक नहीं मिले हैं।
स्पेशल 26 से प्रेरित चोर
फिल्म स्पेशल 26 से प्रेरित होकर सभी आरोपी घटना को अंजाम देने पहुंचे। आयकर अधिकारी बनकर एम मेरी के घर में घुसे। सबसे पहले चोरों ने घर का दरवाजा बंद करके एम मेरी से उसका मोबाइल ले लिया। एक महिला समेत तीन लोगों ने एम मेरी और उसकी बेटी को बंधक बना लिया और आधे घंटे तक घर में पैसों की तलाश करते रहे। अंत में जब्ती सूची बनाकर एम मेरी से साइन करवाया और फिर कार पर बैठकर फरार हो गए।
ये भी पढ़े- Jharkhand: केवल डेंगू ही नहीं चिकनगुनिया ने भी मचाया झारखंड में आतंक