Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu & Kashmir

Jammu & Kashmir

Share

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सोपोर इलाका में 1990 के बाद से कई वर्षों तक विभिन्न संगठनों के आतंकवादी सक्रिय रहे हैं।

गुरुवार को कश्मीर के सोपोर इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बल को अपने करीब देख छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की।

कश्मीर जोन पुलिस

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया, “सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। अभी उनकी पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।”

आपको बता दें कि गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में 20 अक्टूबर को एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिक शिविर पर हमला करके आतंकवादियों ने सात लोगों की हत्या कर दी थी। उसके बाद बारामूला जिले के गुलमर्ग के बूटा पाथरी इलाके में 24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर तीन सैनिकों और दो असैन्य पोर्टरों की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : Article 30 के तहत AMU का अल्पसंख्यक दर्जा फिलहाल रहेगा बरकरार, दूसरी बेंच करेगी फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप