जम्मू कश्मीर को जल्द से जल्द दें राज्य का दर्जा, अधिकांश समस्याओं का समाधान : फारूक अब्दुल्ला

Jammu & Kashmir
Jammu & Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा देना चाहिए। इस से हमारी अधिकांश समस्याओं का समाधान हो जाएगा। चांद नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकते समय अब्दुल्ला के साथ उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी और कैबिनेट मंत्री जावेद राणा भी मौजूद रहे।
अब्दुल्ला ने गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर चांद नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने के बाद कहा कि एक दिन सिखों की विधानसभा में भी भूमिका होगी। ताकि, वे अपने मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा सकें और समस्यों का समाधान कर सकें।
370 की बहाली
अब्दुल्ला ने कहा कि नौकरशाही के जरिए प्रशासन नहीं चलाया जा सकता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं 1996 में सीएम के रूप में लौटा था, तो मेरी पहली प्राथमिकता आपका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना था।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की कमान संभाली है। जिसके बाद से विधानसभा में 370 की बहाली और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने को लेकर लगातार हंगामे हो रहे हैं। अब्दुल्ला का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र सरकार जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दे, इस से सभी समस्यों का समाधान हो जाएगा।
आपको बता दें कि 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ था। जिस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी जीत हासिल कर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाई।
यह भी पढ़ें :झांसी मेडिकल कॉलेज में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 10 नवजात शिशुओं को मौत, 16 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप