गंदेरबल से उमर अब्दुल्ला, जदीबल से तनवीर सादिक…नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Congress-National Conference
Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मुनादी हो चुकी है, सभी राजनीतिक पार्टियां एक-एक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मुनादी हो चुकी है, सभी राजनीतिक पार्टियां एक-एक विधानसभा सीट पर काफी मंथन के बाद उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें गंदेरबल से उमर अब्दुल्ला, तनवीर सादिक जदीबल से चुनाव लड़ेंगे। बता दें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कुछ दिन पहले 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसी के साथ पार्टी ने अब तक 50 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
वहीं, कांग्रेस ने सोमवार देर रात 9 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला 26 अगस्त को फाइनल हो गया था। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीद कर्रा ने सोमवार को श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला के घर जाकर मुलाकात की। नेताओं के बीच घंटों चली मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर बात बनी थी।
जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग, 4 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट
इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है।
जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग, 4 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट
इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है।
ये भी पढ़ें: कथित शराब नीति मामले में के. कविता को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप