कथित शराब नीति मामले में के. कविता को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला
Supreme Court : दिल्ली के कथित शराब नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। उन्हें ईडी और सीबीआई केस में जमानत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत का आदेश देते हुए सीबीआई और ईडी को भी फटकार लगाई और उनकी जांच के तरीके पर सवाल उठाए। तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर की बेटी और बीआरएस से एमएलसी के. कविता 15 मार्च से पुलिस हिरासत में हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को किया खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें हाईकोर्ट ने के. कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने के. कविता को दोनों मामलों में 10-10 लाख रुपये का जमानत बांड भरने, गवाहों से छेड़छाड़ न करने और गवाहों को प्रभावित न करने की शर्त पर जमानत देने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति बीआर गवई, केवी विश्वनाथन की पीठ ने के. कविता को जमानत दी है।
ये भी पढ़ें: हावड़ा ब्रिज पर उग्र हुए छात्र तोड़ी लोहे की दीवार, CM ममता के इस्तीफे की मांग…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप