PM मोदी की रूस यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछे सवाल, बोले… क्या रिश्तों में आ रहा ठंडापन?

Jairam Ramesh to PM Modi

Jairam Ramesh to PM Modi

Share

Jairam Ramesh to PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए. इस दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा। ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होगा, जिनके साथ भारत की पुरानी मित्रता है। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं। वहीं पीएम मोदी के इस दौरे के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसा है. उन्होंने पूछा कि भारत-रूस के संबंधों में कुछ ठंडापन आ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, मैंने आज प्रधानमंत्री से तीन सवाल पूछे हैं. मनमोहन सिंह और पुतिन तथा रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव के बीच 10 वर्षों में 16 बार मुलाकात हुई। लेकिन पुतिन और पीएम मोदी के बीच 10 सालों में केवल 11 बार मुलाकात हुई है। क्या रूस और भारत के बीच संबंधों में कुछ ठंडापन आ रहा है?

उन्होंने कहा, भारत का निर्यात मुश्किल से लगभग 3.5 बिलियन डॉलर है लेकिन रूस से हमारा आयात लगभग 46 बिलियन डॉलर है। ये भयंकर व्यापार असंतुलन है. हमारे प्रधानमंत्री की क्या रणनीति है? क्या वे रूस के राष्ट्रपति से इस बारे में बात करेंगे?. उन्होंने कहा कि कि 50 भारतीय युवा रूसी सेना में लड़ रहे हैं। इसका मतलब है कि यहां कोई नौकरी नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री इस पर क्यों चुप हैं?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया जाएंगे।

यह भी पढ़ें: महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, फिर पति के मोबाइल पर भेजा वीडियो, गैंगरेप का भी आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *