Jaipur News : बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की हुई मौत, 5 – 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Jaipur News : राजस्थान के जयपुर में हादसा हो गया। एक मकान के बेसमेंट में तीन लोग डूब गए। अब मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार पांच – पांच लाख की आर्थिक मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अथाह दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा पीड़ित प्रति परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
राजस्थान के जयपुर में बड़ी घटना हुई है। एक मकान के बेलमेंट में तीन लोगों के डूबने से मौत हो गई। इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया। मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार पांच – पांच लाख की आर्थिक मदद करेगी। इसमें चार चार लाख रुपये आपदा राहत से दिए। इसके साथ ही एक – एक लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अथाह दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा पीड़ित प्रति परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हर सम्भव संबल प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
Punjab : विधानसभा स्पीकर संधवां ने जापान दौरे से लौटे सात विद्यार्थियों को किया सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप