वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में अश्विन का चयन सही या गलत?

वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार विराट कोहली और आर. अश्विन भारत के लिए 2 दफा वनडे वर्ल्ड कप जीत सकते हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं हुआ, जो 2 ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बना हो। अगर भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार चैंपियन बन जाती है, तो अश्विन और विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। ये दोनों उस भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे, जिसने दो बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता हो।
दोनों खिलाड़ियों के पास एक बड़ा मौका
दरअसल आर. अश्विन और विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2011 का हिस्सा थे। वह भारतीय टीम एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों के पास एक बड़ा मौका है। अगर टीम इंडिया इस बार खिताब जीत जाती है, तो अश्विन और कोहली 2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। अक्षर पटेल चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में अश्विन ने 2 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे।
भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप में हिस्सा
भारतीय धरती पर एक से अधिक वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी कम है और इस लिस्ट में अब कोहली और अश्विन भी शामिल हो गए हैं। भारतीय धरती पर एक या उससे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी विराट कोहली और अश्विन से पहले मो. अजरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू, मनोज प्रभाकर और सचिन तेंदुलकर ही हैं। अब कोहली और अश्विन इन खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शुमार हो गए हैं। मोहम्मद अजरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू और मनोज प्रभाकर ने 1987 और 1996 में भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।