अगर आप भी Instant Loan App से लेने जा रहे हैं लोन, तो हो जाएं सावधान! कर्जा लेने से पहले पढ़ें ये ख़बर
Instant Loan App: देश में इंस्टेंट लोन ऐप काफी पॉपुलर हो रहे हैं। ये ऐप जितनी जल्दी लोन मुहैया करवाते हैं, उतनी ही जल्दी आपके गले में रस्सी को कसना भी शुरू कर देते हैं। दरअसल इन इंस्टेंट लोन ऐप पर 25 फीसदी तक की ब्याज पर लोन दिया जाता है। जिसके बारे में यूजर्स को बताया नहीं जाता या फिर लोन लेने वाला मजबूरी के चलते हाई इंटरेस्ट पर लोन ले लेते हैं। फिर इसके बाद शुरू होता है इंस्टेंट ऐप का मायाजाल। जिसमें आम आदमी इस तरह फंस जाता है, जैसे किसी मकड़ी के जाल में मच्छर और आखिर में मकड़ी मच्छर का शिकार कर देती है।
Instant Loan App: क्या आप भी तो नहीं इस मायाजाल का शिकार?
इंस्टेंट लोन ऐप के इसी मकड़जाल से बचाने के लिए हम आपके लिए कुछ जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको लोन ऐप के जाल में फंसने से तो बचाएगा ही साथ ही लोन की रस्सी आपके गले में टाइट नहीं होने देगी। अगर आपने यहां बताई बातों को ध्यान से नहीं पढ़ा या फिर उन्हें हल्के में लिया तो फिर आपका भगवान ही मालिक हो सकता है। फिर आप चाहे तो पुलिस के चक्कर लगाए या फिर कोर्ट के ये दोनों ही संस्था आपको तुरंत राहत नहीं दे सकेंगी, क्योंकि जब तक आप इतने फंस चुके होंगे कि आपको इस जाल से निकालने में थोड़ा तो समय लगेगा।
ऐप सुरक्षित है या नहीं कैसे पता करें?
इंस्टेंट ऐप फर्जी है या असली इसके बारे में पता करने के लिए सरकार बहुत जल्द ही डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी का गठन करने वाली है। लेकिन तब तक आप यहां बताए तरीकों से इन ऐप्स के बारे में पड़ताल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यह पता करें कि उस एप की वेबसाइट है या नहीं। अगर उस एप से लिंकड उसकी ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है तो यह एप स्कैम हो सकता है। यह भी चेक करें कि वेबसाइट पर उसके ऑफिस का पता, फोन नंबर्स और कस्टमर केयर की मेल आईडी है या नहीं। अगर ये सब नहीं हैं, तब उससे कर्ज न लें।
ऐप आरबीआई सोर्स से कनेक्ट है या नहीं?
लोन ऐप की प्रामाणिकता को जांचने का एक तरीका यह बैंक है। लोन ऐप और उसकी कंपनी की उन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और वित्तीय संस्थानों के साथ पार्टनरशिप होती है, जो कर्ज देने के लिए आरबीआई से रजिस्टर्ड होते हैं. आप किसी आरबीआई रजिस्टर्ड सोर्स से ही कर्ज लें।
ये भी पढ़ें- Election 2024: बिहार के चुनावी समर में गरजे CM योगी, बोले- लालू जी आबादी बढ़ाएं, मोदी जी आवास बढ़ा रहे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप