Common Wealth Games के पहले T-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम की हार, एश्ले गॉर्डनर ने आखिरी समय में पलटी बाजी

Common Wealth Games में भारत के खराब आगाज से देशवासियों को बड़ा झटका लगा है। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की अगुआई में शानदार गेंदबाजी के दम पर भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत के साथ आगाज नहीं कर सकी है। टीम को अपने पहले मुकाबले में (Common Wealth Games 2022) टी20 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार मिली है। आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एश्ले गॉर्डनर की बदौलत Australian Team भारतीय महिला टीम को हराने में कामयाब हुई है।
यह भी पढ़ें: मुंबई हाईकोर्ट ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 48 मकानों को ध्वस्त करने का दिया निर्देश
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के 52 रन के सहारे भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 154 रन बनाए हैं। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लक्ष्य को 19 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर जीत का परचम लहरा दिया है। Common Wealth Games में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इसी के अंतर्गत टी20 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में 31 जुलाई को पाकिस्तान से भिड़ेगी।
एक नजर मैच की ओर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रेणुका सिंह ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज एलिसा हीली (0) रन पर पहली स्लिप में दीप्ति शर्मा के हाथों कैच कराया। फिर तीसरे ओवर में उन्होंने कप्तान मेग लेनिंग (8) का विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई है। इसी ओवर में उन्होंने बेथ मूनी (10) को बोल्ड किया और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन हो गया। लेकिन एश्ले गॉर्डनर की धमाकेदार पारी ने मैच को आस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: Bipsha Basu Pregnant: बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद देने वाली हैं गुड न्यूज!
रिपोर्ट:ऩिशांत