
Indian Railway Baby Berth: आपने कई बार ट्रेन में ऐसी महिलाओं को सफर करते हुए देखा होगा जो अपने नवजात या छोटे बच्चे के साथ ट्रेन में सफर करती हुई नजर आती है। लेकिन उन महिलाओं को रेलगाड़ी में सफर करना बेहद कष्टदायक रहता है। इस समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे बर्थ ने खास बच्चों के साथ यात्रा करने वाली मां को बेहतरीन सौगात दी है। रेलवे ने प्रायोगिक आधार पर ऐसी बर्थ (Railway Baby Berth) बनाई है, जिसमें आराम से बच्चे के संग यात्रा की जा सकती है। इसमें बच्चों के लिए अतिरिक्त स्पेस की व्यवस्था की गई है ताकि महिलाएं आराम से रेलगाड़ी से जा सके।
बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं की टेंशन अब खत्म
बता दें कि भारतीय रेलवे ने छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए ‘बेबी बर्थ’ (Indian Railway Baby Berth) की शुरुआत की है। फिलहाल यह सुविधा लखनऊ मेल के कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 पर है। इस बर्थ को मदर्स डे के मौके पर उत्तरी रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजनों के संयुक्त प्रयास से लॉन्च किया गया गया है। लखनऊ मंडल के डीआरएम ने बेबी बर्थ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल ट्रेन के एक कोच में छोटे बच्चों को सुलाने के लिए एक अलग से जगह बनाई गई है। ये सीट थर्ड एसी ट्रेन कोच में दी गई है, जिसे जरूरत नहीं पड़ने पर नीचे की ओर मोड़ा जा सकता है।
भारतीय रेलवे ने दी Baby Berth की बेहतरीन सौगात
अपने छोटे बच्चों के साथ ट्रेन से जाने वाली माताओं के लिए यह ख़बर काफी अच्छी साबित होगी। क्योंकि फोल्डेबल बर्थ को अटैच करने से मां और बच्चे दोनों को सोने में अलग-अलग जगह मिलेगी। बताया जा रहा है कि बेबी बर्थ की लंबाई 770 मिमी, चौड़ाई 255 मिमी और ऊंचाई 76.2 मिमी है। फिलहाल, इस बर्थ को ऑनलाइन बुक करने की कोई व्यवस्था नहीं है। शिशु के साथ यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन के टीसी से इस सीट की मांग कर सकते हैं। रेलवे की इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Read Also:- लड़कों को रसगुल्ला व डामर नाम से बुलाने पर नाराज हुए छात्र, शिकायत पत्र हुआ वायरल