वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने मिक्सड टीम इवेंट में जीता गोल्ड !

ब्राज़ील में खेली जा रही 6th वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय मिक्स्ड टीम की जोड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। भारतीय मिक्स्ड टीम ने जापान की टीम को 3-1 से हराकर स्वर्ण तक का रास्ता बनाया।
निर्णायक मिक्स मैच डबल में गोरखपुर की आदित्या यादव ने जोड़ीदार अभिनव के साथ प्रतिद्वंदि जापान के खिलाड़ियों को मात दी। फाइनल में भारत और जापान के बीच 5 मैच खेले गए।
पहले मिक्स डबल मैच में 21-19, 13-21, 26-24 से जापान की टीम को हराकर भारत को जीत मिली। विमेंस डबल में आदित्या ने अपनी जोड़ीदार जरलीलन के साथ मिलकर जापान की यामे और मई को 21-9, 21-18 से हराया। तीसरे मैच में भारतीय टीम को हार मिली लेकिन चौथे मैच में भारत ने फिर जीत हासिल की।
5वें और निर्णायक मिक्स डबल मैच में आदित्या यादव ने अपने जोड़ीदार अभिनव शर्मा के साथ मिलकर जापान की खिलाड़ी मसाकी और यामे को 3-1 से हराया और देश को गोल्ड दिलाया।