
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में खेले गए कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कुल 61 मेडल जीते हैं जिसमें 2 ब्रॉन्ज़ 21 सिल्वर और 38 गोल्ड शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता में भारत की सीनियर, जूनियर और यूथ टीमों ने हिस्सा लिया था। सीनियर टीम ने 20 मेडल, जूनियर टीम ने 21 मेडल और यूथ टीम ने 16 मेडल अपने नाम किए इंडियन टीम को इस शानदार प्रदर्शन के लिए देश भर से बधाई मिल रही है।