India Vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब होगा वनडे सीरीज का आगाज

न्यूजीलैंड दौरे में मैंच के रोमांच पर तो पानी फेर दिया, लेकिन आखिरकार जीत भारत की ही हुई। इसी सिलसिले में हम आपको बताएंगे की टी-20 सीरीज के बाद अब कब खेली जाएगी वनडे सीरीज दोनों टीमों के बीच 25 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करते नजर आएंगे।
वनडे सीरीज का क्या है शेड्यूल?
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा। यह तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होंगे।