India Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले पर बारिश का साया!

Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में  काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इसी के साथ ही खबर ये भी है कि कल के मैच में बारिश खलल डाल सकती है। हालांकि मौसम विभाग के हिसाब से बारिश ज्यादा देर तक नहीं होगी लेकिन तेज हवाएं मौसम को खराब कर सकती हैं साथ ही मैच में कुछ  देर के रूकावट के आसार पूरे-पूरे हैं। 

कल के मैच इसलीए भी और खास है क्योंकि कल के मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे इसी लिए उनके फैं समेत कई लोगों की नजर पांड्या पर होंगी हालांकि पांड्या का प्रदर्शन कुछ दिनों से बड़ा ही शानदार चल रहा है, इसीसिए क्रिकेट के कई दिग्गज तो ये भी कह रहे हैं कि हार्दिक को ही परमानेंट तौर  पर कप्तान बना देना चाहिए।