ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान, शुरू किया ‘ बुनयान उल मरसूस’, जानिए क्या है इसका मतलब

India-Pakistan :

ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान, शुरू किया ‘ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस

Share

India-Pakistan : पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान के तीन सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसके जवाब में, पाकिस्तान ने भारत के पंजाब स्थित सिख बहुल इलाकों में छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि यह संघर्ष भारत की तरफ से शुरू किया गया था, लेकिन अब पाकिस्तान की सेना इसे खत्म करने की पूरी तैयारी में है।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत वह भारत के रिहायशी इलाकों पर बीती रात से लगातार हमला कर रहा है, जिसका भारतीय सेना लगातार जवाब दे रही है।

ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस दिया

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस दिया है, जिसका मतलब है- शीशे जैसी मजबूत दीवार यानी एक ऐसी दीवार जो बहुत मजबूती से रक्षा करती है। इस नाम के साथ पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने मजबूत दिखाना चाहता है।

इस ऑपरेशन को शुरूआती चरण में ही नाकाम कर दिया

पाकिस्तान ने शनिवार तड़के ‘ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस’के तहत भारत पर फतेह 1 मिसाइल सहित ड्रोन और अन्य मिसाइलें से हमला किया। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस शुरू कर दिया है। यह नाम कुरान की एक आयत से लिया गया है, जिसका मतलब होता है मजबूत दीवार। इस ऑपरेशन के तहत भारत के कई शहरों पर हमले किए गए। लेकिन भारत ने पाकिस्तान के इस ऑपरेशन को शुरूआती चरण में ही नाकाम कर दिया है।

छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि भारत ने उनके तीन सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसके जवाब में हमने भारत के पंजाब के सिख इलाकों में छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। उन्होंने कहा कि भारत ने जो शुरू किया है, हमारी सेना उसे खत्म करने की तैयारी कर रही है।

पाकिस्तान की तरफ से निशाना बनाया जा रहा

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत के अन्य सैन्य ठिकानों पर भी हमले जारी है। पाक सेना ने कहा कि भारत के उन सभी ठिकानों, जहां से पाकिस्तानी नागरिकों और मस्जिदों पर हमले किए गए थे, उन्हें पाकिस्तान की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है।

बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से देर रात पीओके और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान ने रातभर में लगभग भारत के तीस से अधिक इलाकों में ड्रोन से हमला किया जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है। यह कमेटी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसले लेती है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *