भारत को मिला वर्ल्ड कप के लिए नया तोहफा, जानें

Share

टी20 वर्ल्ड कप गंवाने के बाद अब भारतीय टीम अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की ओर देख रही है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। इन दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर मौजूद है. यहां भले ही टीम पहला मैच हार गई हो, लेकिन गेंदबाज़ी ने सभी का दिल जीत लिया था. इस मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज शानदार लय में दिखाई दिए थे। उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवरों में महज़ 32 रन खर्च कर 3 विकटे झटके थे। इस साल अब तक वनडे क्रिकेट में सिराज शानदार लय में दिखे हैं। 

टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद सिराज अब वनडे क्रिकेट में अपना लोहा मनवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिराज ने अब तक 2022 में कुल 13 वनडे मैचों की 13 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 22.09 औसत से 21 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.33 की रही है।