इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शतक से चूके, 87 रन बनाकर लौटे पवेलियन

Share

टीम इंडिया के शुरूआती झटके से उबारकर टीम का स्कोर को धीरे- धीरे आगे बढ़या औऱ राहुल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार ले गए, दोनो की सझेदारी अहम थी क्योंकि 164 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।

 रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा. वह शतक से बनाने से चूक गए. रोहित 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए. अब सूर्यकुमार और रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर हैं, रोहित के 87 रन ऐसे वक्त में आए जब टीम को सबसे ज्यादा जरुरी था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरा करने के साथ ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कम से कम 100 मैचों में कप्तानी करने वाले सातवें कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा 100वें इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने मैदान पर उतरे। इस मामले में सबसे पहले स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है जिन्होंने 332 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है।

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। इंग्लैंड और भारत के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

अन्य खबरें