भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में 65 रनों से दी मात, 1-0 के साथ सीरीज में बढ़त बनाई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 65 रनों से जीत लिया है। वही इस सीरीज का पहला मैच भारी बारिश के कारण धूल गया था। बता दें पहले मैच में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था। ऐसे में भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बड़ी बढ़त बना ली है। वही न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के शतक के चलते न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था।
A well deserved Player of the Match award for @surya_14kumar as #TeamIndia win by 65 runs in the 2nd T20I 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
Scorecard – https://t.co/OvmynDiyd8 #NZvIND pic.twitter.com/TuYSRsIIgQ
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
हालांकि, भारत के शानदार प्रदर्शन से टीम ने इस सीरीज में बड़ी बढ़त बना ली है। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने हैट्रिक ली। इसके जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन ही बना पाई और मुकाबला 65 रन से हार गई। वही भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट दीपक हुड्डा ने लिया है। वही युजवेन्द्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट झटकें है। वहीं अब ये देखना होगा कि अगला मैच किस टीम के खातें में जाता है। वही टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सुर्यकुमार यादव का दूसरा शतक था। बता दें पहला शतक भी उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने एक साल के अंदर दो शतक लगाए हैं।