भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच आज, विराट कोहली के लिए मुकाबला है खास

Confrontation between India and Pakistan
आज क्रिकेट में रुचि रखने वालों के लिए बड़ा ही खास दिन है। आपको बता दें कि आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में आज होने वाले महामुकाबले में सभी की निगाहें विराट पर अधिक होंगी। एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट एक बार से फिर क्रिकेट के मैदान पर होंगे। पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे विराट से हर किसी को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया की जीत के लिए भी विराट का चलना बेहद जरूरी है। विराट 1000 दिन से अधिक समय साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही वह अपने नाम एक अनोखा शतक दर्ज कर लेंगे।
विराट आज खेलेंगे 100 वां मैच
विराट कोहली एशिया कप में आज जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो ये उनका 100वां टी20I मुकाबला होगा। खास बात ये भी है कि विराट तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।