Ind vs Zim T-20: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की, जिम्बाब्वे से होगा अगला मुकाबला

इस बार टी-20 वर्ल्ड में भारत का पलड़ा बहुत ही भारी दिख रहा, अगर बात करें टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया ने अपनी सेमीफाइनल में जगह करीब करीब पक्की कर ली है, लेकिन औपचारिक तौर पर जब भारत जिम्बाब्वे को हरा देगी तब हिंदुस्तान की सेमीफाइलन में एंट्री हो पाएगी
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के अलावा किसी भी टीम ने ऑफिशियली क्वालीफाई नहीं किया है। लेकिन संभावनाएं इस बात की हैं कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हो गया तो। वैसे भी ये विश्व कप अपसेट का विश्व कप है और कोई भी टीम किसी को हरा रही है। इस बात की पूरी संभावना है कि टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप में रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करेगी, अगर ऐसा हुआ तो भारत का जल जाएगी और सभी की नजरें सेमीफाइनल में पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी। चलिए आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।
टीम इंडिया अपने ग्रुप में कर सकती है टॉप
भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ खेलना है और इस जीत के साथ भारत के आठ अंक हो जाएंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अपना मैच नीदरलैंड से जीत जाती है तो उसके सात ही अंक होंगे। यानी टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेलेगी, जो कि दूसरा सेमीफाइनल होगा। इसके साथ ही संभावना इस बात की भी है कि टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ हो।